विराट कोहली का स्तर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से अलग : मोहम्मद युसूफ

भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में विश्वभर में श्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनकी कई महान पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से तुलना भी की जाती रही है। इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। युसूफ ने यह माना है कि मौजूदा भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे नहीं हैं।

युसूफ ने एक पाक चैनल से बातचीत में कहा कि इतिहास के खेल को आज से नहीं जोड़ा जा सकता और ना ही यह एक-दूसरे के समान हो सकते। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली को खेलते हुए देखना मुझे पसंद है और वे अच्छे खिलाड़ी भी हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के समान उन्हें नहीं माना जाना चाहिए।

आगे इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण का खौफ उस समय था जब अच्छे गेंदबाज विश्व क्रिकेट में हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि हमारे समय में ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न जैसे गेंदबाज थे। भारत के गेंदबाजों में उन्होंने अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ को शानदार बताया, वहीँ मुथैया मुरलीधरन को श्रीलंका की गेंदबाजी का अहम् स्तम्भ बताया।

मोहम्मद युसूफ ने कहा कि उस समय के गेंदबाज और आज के गेंदबाजों में अंतर है इसलिए कोहली और सचिन या द्रविड़ के स्तर का खिलाड़ी उन्हें नहीं कहा जाना चाहिए।

अपने तर्कों को साबित करते हुए युसूफ ने आज की पिचों के बारे में कहा कि अभी बल्लेबाजों के अनुकूल पिचें होती है, जबकि हमारे समय में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अलग-अलग पिचें खेलने के लिए मिलती थी, जो काफी कठिन होती थी।

आगे इस पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा कि आक्रामकता कोहली में भी शानदार है। उन्होंने अपने जमाने में आक्रामक बल्लेबाजों में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम बताया। गौरतलब है कि मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान की तरफ से 90 टेस्ट और 288 एकदिवसीय मैचों में शिरकत की है।