वीडियो : विराट कोहली के अनोखे छक्के से है क्रिकेट जगत हैरान

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले वर्ष की शानदार फॉर्म 2017 में जारी रखते हुए क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का कारण बने हुए हैं। 28 वर्षीय कोहली ने पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले एकदिवसीय मैच के दौरान एक महत्वपूर्ण पारी खेलकर 351 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। 122 रन पर आउट होने से पहले उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया, साथ ही उनके फील्डरों को मैदान के चारों ओर दौड़ाया। कोहली की बल्लेबाजी में अपार विविधताएं हैं तथा वे सबसे फिट भारतीय खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने पुणे वन-डे के दौरान अनोखे ढंग से एक शॉट मारा और गेंद मिडविकेट बाउंड्री से बाहर छह रन के लिए जाकर गिरी। इस शॉट से उन्हें खूब तारीफ और वाहवाही मिली। 2011 विश्वकप में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लगाए गए विजय छक्के के साथ कोहली का यह शॉट भी यादगार छक्कों की सूची में शामिल हो गया। वन-डे क्रिकेट हो या टी20, कोहली ने हर प्रारूप में अपनी मजबूत तकनीक से बल्लेबाजी की है। इस मैच के 34वें ओवर में भारतीय कप्तान ने सांसें थम जाने वाला एक शॉट खेला, जो सीधे छह रन के लिए चला गया। शॉर्ट गेंद कोहली के कंधों की ऊंचाई तक आई जिसे उन्होंने बैकफुट पर खड़े-खड़े ही बाउंड्री से पार पहुंचा दिया। कोहली के शॉट पर कमेंटेटर और पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन को भरोसा नहीं हुआ। शॉट के साथ ही उनके मुंह से निकला “अविश्वस्नीय”। उनके साथ निभा रहे संजय मांजरेकर ने कहा “मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा”। मैच के दौरान कई क्रिकेट प्रेमियों ने इसे ट्विटर पर शेयर किया तथा अभी भी यह शॉट चर्चा का विषय बना हुआ है। कोहली के अद्भुत शॉट का वीडियो यहाँ देखें

गौरतलब है कि रविवार को भारतीय टीम ने खिलाफ पुणे वन-डे में जल्दी ही 4 विकेट गंवा दिये थे लेकिन विराट कोहली और केदार जाधव के शानदार 200 रनों की साझेदारी के बल पर भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। कोहली और जाधव ने शतकीय पारियां खेली।

Edited by Staff Editor