आज ही के दिन अब से दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ फिलिप ह्यूज ने अपनी ज़िन्दगी की आखिरी सांसें ली थी। जिसके बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत की ऑंखें नम हो गयीं थी। इस घटना के बाद क्रिकेट का संसार थम सा गया था। अगर उस वक़्त हर किसी की जुबां पर नाम था तो वह नाम था फिलिप ह्यूज का। जो आज ही के दिन अपने फैंस को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए। दरअसल उनकी मौत को कभी टाला नहीं जा सकता। उनकी इस दर्दनाक मौत के बाद क्रिकेट के बड़े बड़े महानायकों और दिग्गजों ने भी अपने-अपने दुःख को व्यक्त किया था। किसी ने ट्विटर के ज़रिए तो किसी ने फेसबुक के ज़रिए। आज फिलिप ह्यूज की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर कुछ क्रिकेट दिग्गजों ने अपने ट्वीट के ज़रिए उनको याद किया है। आइये जानते हैं किस-किस ने उनको आज याद किया है। भारतीय पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा "दो साल पहले फिलिप ह्यूज ने इस दुनिया को छोड़ दिया था, मैं कामना करता हूँ कि ऐसा कभी दोबारा न हो"
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने ट्वीट किया "पूरी दुनिया फिलिप ह्यूज को याद कर रही है, लेकिन जब में आपको याद करता हूँ तो मेरा दिल करता है कि मैं दोबारा आपके साथ और आपके परिवार के साथ फार्म पर जाऊं, आप मेरे भाई हो और मैं आपको हमेशा याद करता हूँ"
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपने ट्वीट में लिखा " भाई हम आपको हमेशा याद करते हैं"
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ उस्मान खवाजा ने ट्वीट में लिखा "आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे "
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा "हम आपको कभी नहीं भुला पाएंगे"