न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता और इंदौर टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा बनना चाहता था : लोकेश राहुल

24 वर्षीय बल्लेबाज़, लोकेश राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक जिस तरह से बल्लेबाज़ी की है, वो सच में तारीफ के क़ाबिल है। जहाँ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया था। वहीँ फ्लोरिडा में हुए टी20 मुकाबले में भी उन्होंने शतक ठोका था। अब चाहे टेस्ट क्रिकेट की बात हो या फिर टी20 जैसे फटाफट क्रिकेट की, लोकेश राहुल ने हर फॉर्मेट में हर किसी को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बनाया है और अपने समर्थकों का काफी प्यार भी पाया है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दौरान ये युवा स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया जहाँ इन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बहार बैठना पड़ गया। इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उनकी जगह शिखर धवन को टीम में चुना गया जहाँ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शिखर धवन भी अपने अंगूठे में चोट लगा बैठे और चोटिल हो जाने की वजह से उनको भी टेस्ट सीरीज से बहार होना पड़ गया। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच के लिए उनकी जगह गौतम गंभीर को प्लेइंग इलेवन में चुना गया, जहाँ उन्होंने मुरली विजय के साथ सलामी जोड़ी के रूप में भारतीय पारी की शुरुआत की। भारतीय बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने कोलकाता और इंदौर टेस्ट मैच में बहुत ही लाजवाब क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा कि मैं भी इन दोनों टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहता था। राहुल ने कहा कि वास्तव में आप जब बेहतरीन लय में होते हैं और अपने देश के लिए खेलते होते हैं और चोट लगने की वजह से आप घर बैठ जाते हैं, तब ये बहुत ही अजीब लगता है। राहुल ने कहा कि मैं भी इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता हूँ। लेकिन चोट लगना तो खेल का एक हिस्सा होता है। राहुल ने अपने सुझाव देते हुए बताया कि आप चोट से दूर नहीं रह सकते हो और आपके लिए चोट के बाद जल्द वापसी करना कभी आसान नहीं होता। अब चाहे चोट बड़ी हो या छोटी, वो हमेशा से ही खेल का एक अहम हिस्सा होती है। आपको बता दें कि चोट की वजह से लोकेश राहुल का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में भी नहीं किया गया था। दरअसल ये तो उनकी चोट पर ही निर्भर करेगा कि वो अपनी चोट से कितनी जल्दी रिकवर होते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी बल्लेबाज़ी का योगदान दोबारा देते हैं।

Edited by Staff Editor