'लगता है अश्विन के विकेट लेने की भूख कभी शांत नहीं होगी'

टेस्ट सीरीज में धमाकेदार जीत और उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में अपना पहला स्थान हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौंसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ़ किया था। वहीँ भारतीत टीम ने अपने खेल की बदौलत शानदार जीत हासिल करने के बाद पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी थी। हालाँकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। बतादें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रंखला का पहला और अपना 900 वां एकदिवसीय मैच खेलने में व्यस्त है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे अश्विन, जड़ेजा, शामी आदि एकदिवसीय स्क्वाड से बहार हैं। इसके हिसाब से ये तो बिल्कुल स्पष्ट नज़र आ रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इन दिग्गजों की कमी ज़रूर खलेगी। गौरतलब हो कि भारतीय चयनकर्ताओं ने अपने कुछ प्रमुख खिलाडियों को आराम दिया हुआ है। उन प्रमुख खिलाडियों में अश्विन और जड़ेजा का नाम सबसे ऊपर आता है। इसका कारण ये है कि इन दोनों खिलाडियों की बदौलत ही भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर की गदा अपने हाथों में ली थी। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी भागीदारी में मिलाकर 41 विकेट चटकाए थे। अश्विन के कोच और तमिलनाडू क्रिकेट टीम के पूर्व खब्बू स्पिनर सुनील ने एक प्रेसवार्ता में अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि अश्विन ऐसे गेंदबाज़ हैं जिनको देखकर लगता है जैसे ये विकेट लेने के लिए ही बने हों। उन्होंने कहा कि अश्विन के पास ऐसा भाग्य है जिसकी मदद से वो विपक्षी टीम के खिलाफ विकेट चटका देते हैं और विपक्षी टीम उनके सामने घुटने टेकने को मजबूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अश्विन के गुण गाते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस 30 साल के महान गेंदबाज़ की विकेट लेने की भूख जल्दी से शांत होगी। उन्होंने कहा कि अश्विन भाग्य के बड़े ही धनी हैं। इसलिय उनको विकेट जल्दी से मिल जाते हैं। पहले जब वो गेंदबाज़ी करते थे तब वो ज्यादा विकेट नहीं चटका पाते थे। लेकिन इस वक़्त वो विकेट लेने की मशीन की भांति हैं। कोच सुनील के हिसाब से अश्विन इस सीजन के अंत तक अपने टेस्ट करियर में लगभग 280 से 290 विकेट कर लेंगे। यानि अभी अश्विन के खाते में 200 टेस्ट विकेट हैं और इस सीजन में अश्विन 10 टेस्ट मैचों में 70 विकेट और चटका देंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में भारत दौरे पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आना है। अब अश्विन की नज़रें आगामी टेस्ट मैचों पर लगी हुई हैं।

Edited by Staff Editor