रिषभ पन्त ने जमाया रणजी ट्राफी का सबसे तेज़ तिहरा शतक

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच चल रहे रणजी ट्राफी के मैच में जहाँ कुछ वक़्त पहले रणजी के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली थी। अब इसी मैच में रणजी के इतिहास का सबसे तेज़ तिहरा शतक भी देखने को मिल गया है। बताते चलें कि मुंबई में चल रहे इस रणजी ट्राफी के टेस्ट मैच में दिल्ली के बल्लेबाज़ रिषभ पन्त ने रणजी के इतिहास का सबसे तेज़ तिहरा शतक ठोक दिया है। महारष्ट्र के खिलाफ बने रणजी के इस सबसे तेज़ तिहरे शतक में रिषभ पन्त ने अपनी पारी में 326 गेंदों का सामना करते हुए 308 रन बनाये जिसमे उन्होंने 42 चौके और 9 चक्के लगाए। इससे पहले इस टेस्ट मैच में ही महाराष्ट्र की तरफ से स्वप्निल और अंकित ने 594 रनों की साझेदारी निभाई थी। जो रणजी के इतिहास में सबसे बड़ी और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान स्वप्निल ने नाबाद 351 रन बनाए थे और अंकित ने 258 रनों का योगदान दिया था। इसी के साथ रणजी के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी भी रणजी ट्राफी के मैच में तीन बल्लेबाजों ने 250 से उपर के स्कोर बनाए हैं। पहले स्वप्निल के बल्ले से तिहरा शतक निकला और उसके बाद आज रिषभ पन्त के बल्ले से रणजी ट्राफी का सबसे तेज़ तिहरा शतक देखने को मिला। अपने करियर में तूफानी तिहरा शतक ठोकने के बाद रिषभ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के विकेट कीपर बन गए हैं। रिषभ रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 300 रन बनाने वाले दूसरे विकेट कीपर हैं। इससे पहले 1994 में रमन लाम्बा ने दिल्ली की तरफ से ही ये कारनामा अपने नाम किया था। इसके अलावा सहवाग ने भी रिषभ पन्त की इस तूफानी पारी का ज़िक्र अपने अनोखे अंदाज़ में ट्वीट के ज़रिये व्यक्त किया है।

Edited by Staff Editor