'सचिन द्वारा उपहार में मिली BMW कार की रकम का इस्तमाल अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों में करूंगी'

भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर , जिनको कुछ समय पहले सचिन तेंदुलकर ने एक कार एक बीएमडब्ल्यू कार उपहार में भेंट की थी अब दीपा सचिन तेंदुलकर से मिले उपहार को वापस लौटा देने की बात कर रही हैं। इसके साथ ही दीपा मानती हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू कार का रखरखाव त्रिपुरा राज्य के हिसाब से काफी महंगा साबित हो रहा है। दीपा चाहती हैं की वो उस कार से मिलने वाली राशी का इस्तमाल अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों में करें। इन रिपोर्ट्स के अनुसार जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ़ इंडियन (जीएफआई) एक कैलंडर वर्ष में सभी प्रमुख आयोजनों के लिए इस कदम उठाना चाहता है। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कोच बिशेश्वर नंदी ने बताया कि मुझे जीएफआई की स्थिति के बारे में मालूम नहीं है। लेकिन हम एक सस्ती कार खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा हम आने वाले इवेंट्स के लिए पैसों को हिसाब से खर्च करने की योजना बना रहे हैं जिससे दीपा को इसकी मदद मिल सके। ये उसके लिए बहुत फायदेमंद होगा और आगे आने वाले आयोजनों में भी ये मदद करेगा। उन्होंने कहा की हम जल्द ही एक सस्ती कार खरीदने वाले हैं जिससे हमारा खर्चा बिल्फुल हिसाब से चल सके। इससे पहले जीएफआई के करीबी सूत्रों के हवाले से स्पोर्ट्सकीड़ा ने संभावित फंड की कमी के बारे में अधिसूचित किया था हालाँकि, कोच नंदनी ने पुष्टि की है अगर ऐसी समस्या सामने आती है तो सरकार इसको दूर करने के लिए जल्दी तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है की अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो खेल मंत्रालय हमारी मदद ज़रूर करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसके करियर के लिए और भी धन जोड़ना होगा जिसके साथ-साथ हम छोटे टूर्नामेंट्स में भी भाग ले सकते हैं। दीपा करमाकर ने कहा कि वो होने आने वाले टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि मेरे कोच ने मेरी तीव्रता को पहले दिन में ही बढ़ा दिया है। इसलिए मैं अब जल्दी ही थक जाती हूँ। लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो मैं अपने आपको प्रतियोगिता के अनुसार ढाल लूंगी। आपको बतादें की अगले हफ्ते होने वाले आयोजन के लिए टीम की घोषणा करने को जीएफआई पूरी तरह से तैयार है।