दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स ने हाल ही में अपने पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में बताया है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ ने लियोनेल मेसी को अपना सबसे प्रिय फुटबॉल खिलाड़ी बताया है। दरअसल आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर एबी डीविलियर्स से एक फैन ने सवाल किया, "आपका पसंदीदा फुटबॉलर कौन है?लियोनेल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो।" उसके दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने अपनी एक वीडियो जारी करते हुए बताया, "यह सवाल मेरे लिए बेहद आसान है। इन दोनों में मेरे सबसे प्रिय खिलाड़ी मेसी हैं। वो हमेशा ही मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं। मेरे हिसाब से वह एक प्राकृतिक खिलाड़ी हैं और उनमें मैच जिताने की क्षमता है। मेसी ने हमेशा ही अपने शानदार खेल की बदौलत अपनी टीम को दुनिया के लगभग हर एक कोने में जीत दिलाई है।" गौरतलब है कि लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने खेल का लोहा विश्व के हर एक कोने में मनवाया है। इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों ने फैंस का जमकर प्यार भी पाया है। विश्व फुटबॉल जगत के फैंस ने दोनों ही खिलाड़ियों को बराबर का दर्जा दिया है, जहां बताया गया है कि दोनों ही खिलाड़ियों में एक जैसी ही क्षमता है, लेकिन एबी डीविलियर्स ने इन दोनों खिलाड़ियों में से एक का चयन किया, जो वाकई में हैरान कर देने वाली बात है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है, वहीँ अब एबी डीविलियर्स की कप्तानी में यह टीम 1 जून से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है।