विराट कोहली देश के लोकप्रिय खिलाड़ी हैं । हाल ही में वो शाहरुख खान को पछाड़ कर देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रैंड बने हैं । जून 2017 में फोर्ब्स पत्रिका में जारी की गई विश्व के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सौ खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली 89वें स्थान पर थे । इस सूची में जिन्होंने पहला स्थान अर्जित किया था वो हैं विश्व के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो। रोनाल्डो लोकप्रियता के साथ-साथ कमाई में भी नंबर वन हैं। इससे साफ ज़ाहिर है कि कोहली, रोनाल्डो से काफी पीछे हैं। इसका एक उदाहरण उनका कार कलेक्शन भी है। रोनाल्डो की एक कार की ही कीमत कोहली के पूरे कार कलेक्शन के समान है ।
विराट कोहली और रोनाल्डो को कारों का बड़ा ही क्रेज़ है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने कलेक्शन में अनेकों कारें शामिल की हुई हैं। लेकिन चौंकाने वाला तथ्य ये है कि रोनाल्डो की एक कार की ही कीमत कोहली के पूरे कार कलेक्शन से ज़्यादा है। साल में 30 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाले रोनाल्डो लग्ज़री गाड़ियों के शौकीन हैं। रोनाल्डो के पास यूं तो 19 गाड़ियां हैं जिससे साफ है कि उन्हें लग्ज़री गाडियों का काफी शौक है। रोनाल्डो की सबसे महंगी कार है बुगाटी वेरॉन, इस कार की बाजार कीमत 11 करोड़( 1.7 मिलियन डॉलर ) है। जो कि कोहली के पूरे कलेक्शन का मूल्य है। इसके अलावा रोनाल्डो के पास लैम्बोर्गिनी ,बी एम डब्ल्यू , बेंटल ,मर्सेडीज ,पोर्शे और फरारी जैसी नामचीन कंपनियों की 19 गाड़ियां हैं । भारतीय खिलाड़ी विराट को ऑडी बहुत पसंद है। उनके कलेक्शन में ऑडी कंपनी की 4 लग्ज़री मॉडल गाड़ियां शामिल हैं। वो क्योंकि इस ब्रांड के ब्रैंड एम्बेस्डर भी हैं। रोनाल्डो के पास भी ऑडी की कारें हैं। रोनाल्डो ने 2009 में ऑडी की कार खरीदी थी ,जिसकी कीमत 52 लाख रुपये थी ।