क्रिस गेल पर महिला थैरेपिस्ट ने लगाया गंभीर आरोप

तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज टीम की मसाज थैरेपिस्ट ने उन पर आरोप लगाया है कि क्रिस गेल ने उसके सामने अपना तौलिया खोल दिया था, जिसके बाद वो जोर से चिल्लाईं। इस बारे में कोर्ट में सुनवाई चल रही है और गेल ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। मामला साल 2015 के क्रिकेट विश्व कप का है, इसको लेकर फेयरफैक्स मीडिया ने खबरें भी छापी थी। द् सिडनी मार्निंग हेराल्ड, द् एेज और द् कैनबरा टाइम्स ने भी इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी। ये सभी न्यूजपेपर फेयरफेक्स मीडिया हाउस का हिस्सा हैं। न्यूजपेपर में लिखा था कि ड्रेसिंग रुम में क्रिस गेल ने महिला थैरेपिस्ट लिएन रसेल के सामने अपना तौलिया खोल दिया था। हालांकि कोर्ट में सुनवाई के पहले दिन क्रिस गेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि मीडिया ग्रुप उन्हे बदनाम करना चाहता है। गेल के साथी खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ जो कि उस वक्त वहां मौजूद थे उन्होंने भी इस घटना से इंकार किया है। वहीं लिएन रसेल ने कोर्ट को बताया कि वो ड्रेसिंग रुम में तौलिया लेने गई थीं, तभी गेल वहां आ गए। उन्होंने मुझसे पूंछा कि क्या ढूंढ रही हो तो मैंने कहा कि तौलिया। इसके बाद उन्होंने अपना तौलिया नीचे गिरा दिया। इसके बाद मुझे गलती महसूस हुई और वहां से बाहर आ गई। रसेल ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत वेस्टइंडीज टीम के फिजियोथैरेपिस्ट को दी और वो इस घटना से बहुत दुखी हुईं। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना के बाद बच्चे की तरह रो रही थी। आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब गेल इस तरह के विवाद में फंसे हैं, इससे पहले भी उन पर एक महिला ने बदतमीजी का आरोप लगाया था। अब देखना ये है कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है।

Edited by Staff Editor