क्विंटन डी कॉक बने साल के सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रबंधक ने शनिवार को वार्षिक पुरस्कार का आयोजन किया। जिसमें सीएसए ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। आपको बता दें कि सीएसए ने साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को इस समारोह में सम्मानित किया है। दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया है, साथ ही उनको टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के इनाम से भी सम्मानित किया। इतना ही इसके अलावा उन्होंने दो और पुरस्कार प्राप्त किए हैं। क्विंटन डी कॉक ने आखिरी के कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत उनको एसए क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया है। सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हारून लोगार्ट ने कहा "क्विंटन डी कॉक के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है, उन्होंने विपक्षी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, वह इस पुरस्कार के हक़दार हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा "हमारे प्रथम श्रेणी खिलाड़ी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वे सभी तेज़ी के साथ उभर रहे हैं, वाकई में हमारा क्रिकेट भविष्य उज्जवल है।" दक्षिण अफ़्रीकी टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द इयर स्पिनर इमरान ताहिर को चुना गया है। जिन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी का लोहा विश्व के सभी कोनों में मनवाया है। वर्तमान में वह आईसीसी विश्व एकदिवसीय रैंकिंग और टी20 विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज़ हैं। तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा को भी साल की सबसे बेहतरीन गेंद डालने के लिए सम्मानित किया गया है। बता दें कि इस गेंद पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया था। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ टेम्बा बवुमा को भी डेविड वॉर्नर को रन आउट करने के लिए उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर को भी कोच ऑफ़ द इयर चुना गया है।

Edited by Staff Editor