Tamil Nadu Premier League (TNPL) के दूसरे मुकाबले में Chepauk Super Gillies (CSG) का सामना IDream Tiruppur Tamizhans (ITT) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 जुलाई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है।
Chepauk Super Gillies ने TNPL का पिछला सीजन जीता था और वो इस साल अपने खिताब को बरकरार रखने के इरादे से उतरने वाले हैं। उनकी टीम में काफी संतुलन है और उनके पास कौशक गांधी, नारायण जगदीशन, मणिमरन सिद्धार्थ, साई किशोर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। Tiruppur Tamizhans की टीम में भी अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं और उनके ऊपर काफी ज्यादा निर्भर करने वाले हैं।
TNPL (CSG vs ITT) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Chepauk Super Gillies
नारायण जगदीशन, कौशिक गांधी, निलेश सुब्रामणिन, उथिरासामी शशिदेव, राजागोपाल सतीश, हरीष कुमार, सोनू यादव, मणिमरन सिद्धार्थ, संदीप वॉरियर, रविश्रीनिवासन साई किशोर और आर एलेक्जेंडर।
IDream Tiruppur Tamizhans
एम मोहम्मद, अश्विन क्रिस्ट, आर राजकुमार, एस दिनेश, आदित्य गिरिधर, एस सिद्धार्थ, फ्रांसिस रॉकिंस, मोहम्मद अशिक, ए करिप्पूस्वामी, मोहन प्रसात, गौतम थमराई।
मैच डिटेल
मैच - Chepauk Super Gillies vs IDream Tiruppur Tamizhans, दूसरा मैच
तारीख - 20 जुलाई 2021, 7:30 PM IST
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
इस सीजन के पहले मुकाबले में पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिली थी और Lyca Kovai Kings ने काफी अच्छा किया। हालांकि बारिश के कारण वो मुकाबला रद्द हो गया था। इस मैच में मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना चाहिए और बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
CSG vs ITT Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: नारायण जगदीशन, मोहम्मद अशिक, कौशिक गांधी, एस सिद्धार्थ, उथिरासामी शशिदेव, मणिमरन सिद्धार्थ, सोनू यादव, एम मोहम्मद, अश्विन क्रिस्ट, आर साई किशोर और संदीप वॉरियर।
कप्तान - नारायण जगदीशन, उपकप्तान - मणिमरन सिद्धार्थ
Fantasy Suggestion #2: नारायण जगदीशन, निलेश सुब्रामणिन, कौशिक गांधी, एस सिद्धार्थ, एस दिनेश, मणिमरन सिद्धार्थ, सोनू यादव, ए करिप्पूस्वामी, के गौतम, आर साई किशोर और संदीप वॉरियर।
कप्तान - साई किशोर, उपकप्तान - कौशिक गांधी