वुमेंस IPL में भी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
वुमेंस आईपीएल का आयोजन पहली बार पूर्ण रूप से होगा
वुमेंस आईपीएल का आयोजन पहली बार पूर्ण रूप से होगा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी ने वुमेंस आईपीएल में भी टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। खबरों के मुताबिक सीएसके के ऑनर ने कहा है कि अगर वुमेंस आईपीएल में सीएसके की टीम नहीं होगी तो फिर ये अच्छा नहीं लगेगा।

खबरों के मुताबिक वुमेंस आईपीएल में कुल पांच टीमें हिस्सा ले सकती हैं और प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी प्लेयर्स को खिलाने की इजाजत होगी। इसका आयोजन मार्च 2023 में हो सकता है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद और मेंस आईपीएल के स्टार्ट से पहले महिलाओं के आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक प्लेइंग इलेवन में आईसीसी के फुल मेंबर की टीमों में से केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगी। वहीं पांचवीं विदेशी प्लेयर को एसोसिएट नेशन से खिलाना होगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स वुमेंस आईपीएल में टीम मालिक बनने में दिलचस्पी दिखा चुकी हैं और अब चेन्नई सुपर किंग्स भी इसमें शामिल होना चाहती है।

हम वुमेंस आईपीएल में अपनी टीम चाहते हैं - सीएसके सीईओ

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया कि उन्होंने बिडिंग के डॉक्यूमेंट को खरीदने के लिए अप्लाई कर दिया है। उन्होंने बताया कि चेन्नई फ्रेंचाइजी वुमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहती है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा 'हमने डॉक्यूमेंट की बिडिंग के लिए अप्लाई कर दिया है। हम इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। अगर सीएसके के पास वुमेंस टीम नहीं होगी तो फिर ये अच्छा नहीं लगेगा। हम वुमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहेंगे।'

रिपोर्ट के मुताबिक वुमेंस आईपीएल में टीमों को एक दूसरे के खिलाफ लीग स्टेज में दो-दो बार खेलना होगा। जो टीम टॉप पर आएगी उसे डायरेक्ट फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 20 मुकाबले हो सकते हैं और हर सीजन सिर्फ दो ही स्थानों पर सभी मैचों का आयोजन होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment