CSK CEO Kasi Viswanathan Backs MS Dhoni: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे हर कोई हैरान है। सीएसके अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। चेन्नई ने अब तक खेले 8 में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। टीम लगातार 180 से ऊपर का टारगेट चेज करने में विफल साबित हो रही है। वहीं, टीम इस सीजन में मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे पर ज्यादा निर्भर कर रही है।
सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी और दुबे को लेकर दिया बड़ा बयान
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने माना कि वे इस समय उनकी टीम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही है। लेकिन उन्हें अभी भी एमएस धोनी की कप्तानी और शिवम दुबे की बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा है कि वे लीग चरण के दूसरे भाग में उनके लिए चीजें बदल देंगे।
चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान काशी विश्वनाथन ने कहा,
"इस साल CSK के प्रदर्शन से आप सभी थोड़े निराश होंगे। बेशक, ऐसा होना तय है। हमारे साथ पहले भी ऐसा हुआ है। हम जानते हैं कि हम अभी तक अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। लेकिन, हमें उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। हमारे पास शिवम दुबे जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी है। वह पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। थाला जैसे खिलाड़ी होने हमारे पास है, ये बस समय की बात है कि हम कब वापसी करेंगे।"
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट ने भी सीएसके के बल्लेबाजी डिपार्टमेंट को कमजोर कर दिया है। नतीजतन, टीम मैनेजमेंट ने आखिरकार आयुष म्हात्रे और शेख रशीद जैसे युवाओं को मौका देना शुरू कर दिया है।
विश्वनाथन चाहते हैं कि मौजूदा टीम को 2010 के अपने अभियान से प्रेरणा लेनी चाहिए। 2010 में भी उनके लिए हालात कुछ ऐसे ही थे, जब वे लगातार पांच मैच हार गए थे, लेकिन धोनी ने उन्हें वापसी करने और अपना पहला खिताब जीतने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, "बेशक, हमें 2010 का सीजन याद है। हमने लगातार पांच मैच हारने के बाद कप जीता। वह पहला साल था जब हमने खिताब जीता। मुझे यकीन है कि खिलाड़ी प्रतिबद्ध हैं। टीम प्रतिबद्ध है। मुझे यकीन है कि हम आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"