भारत में चल रही कोरोना वायरस की दूसरी घातक लहर से लड़ने के लिए क्रिकेट जगत आगे आया है और कुछ आईपीएल टीमों ने डोनेशन दिया था। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आगे आई है और 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किये हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। चेन्नई की टीम ये कंसंट्रेटर तमिलनाडु की सरकार को दिए।सीएसके के निदेशक आर श्रीनिवासन ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सौंप दिए। इस दौरान तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ भी मौजूद थे। तीन बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी ने कोविड राहत अभियान में शामिल एक गैर सरकारी संगठन भूमिका ट्रस्ट के साथ समझौता किया है, ताकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद की जा सके। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप आ गई है और शेष अगले सप्ताह के शुरू में पहुंचने की उम्मीद है।ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग सरकारी अस्पतालों और ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में कोविड केयर में मरीजों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किये जाएंगे। इससे वहां के रोगियों को लाभ मिल पाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी इस बारे में ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है।गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान ही चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोरोना संक्रमित हुए थे। दिल्ली से इन दोनों को एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाया गया। हालांकि हसी की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। कोरोना वायरस के कारण ही आईपीएल को स्थगित किया गया था।Putting our best foot forward for Namma Tamizhagam! Pushing our wellness in hands with Hon. CM Mr. M.K. Stalin, as Mr. R. Srinivasan, Director, CSKCL, hands over an Oxygen Concentrator in the presence of Mrs. Rupa Gurunath, President, TNCA. #Yellove 🦁💛 @chennaicorp @mkstalin pic.twitter.com/7FNKJSaJ4d— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 8, 2021चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा था और टीम ने पांच मैचों में जीत दर्ज की थी। उनकी टीम के हर खिलाड़ी ने जिम्मेदारी समझते हुए प्रदर्शन किया और एक नई चेन्नई की टीम देखने को मिली। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी से इस टीम में और जान फूंक दी।