चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोरोना से लड़ाई में 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किये

भारत में चल रही कोरोना वायरस की दूसरी घातक लहर से लड़ने के लिए क्रिकेट जगत आगे आया है और कुछ आईपीएल टीमों ने डोनेशन दिया था। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आगे आई है और 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किये हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। चेन्नई की टीम ये कंसंट्रेटर तमिलनाडु की सरकार को दिए।

Ad

सीएसके के निदेशक आर श्रीनिवासन ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सौंप दिए। इस दौरान तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ भी मौजूद थे। तीन बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी ने कोविड राहत अभियान में शामिल एक गैर सरकारी संगठन भूमिका ट्रस्ट के साथ समझौता किया है, ताकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद की जा सके। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप आ गई है और शेष अगले सप्ताह के शुरू में पहुंचने की उम्मीद है।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग सरकारी अस्पतालों और ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में कोविड केयर में मरीजों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किये जाएंगे। इससे वहां के रोगियों को लाभ मिल पाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी इस बारे में ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है।

गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान ही चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोरोना संक्रमित हुए थे। दिल्ली से इन दोनों को एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाया गया। हालांकि हसी की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। कोरोना वायरस के कारण ही आईपीएल को स्थगित किया गया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा था और टीम ने पांच मैचों में जीत दर्ज की थी। उनकी टीम के हर खिलाड़ी ने जिम्मेदारी समझते हुए प्रदर्शन किया और एक नई चेन्नई की टीम देखने को मिली। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी से इस टीम में और जान फूंक दी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications