आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एम एस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में होगा। वहीं एम एस धोनी फैंस ने एक खास गुजारिश बीसीसीआई से की है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ मैचों का आयोजन रांची में कराने का आग्रह किया है।
आईपीएल 2024 के लिए अभी शुरुआती 17 दिनों का ही शेड्यूल जारी किया गया है। इस दौरान 7 टीमें 4-4 मुकाबले खेलती हुई नजर आएंगी। सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स केवल 3 ही मुकाबलों में शिरकत करेगी। जबकि गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन का पहला मैच खेलेगी और उनका सामना डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।
रांची में धोनी को खेलते हुए देखना एक अलग अनुभव होगा - सीएसके फैन क्लब
वहीं सीएसके फैन क्लब ने मांग की है कि एम एस धोनी के सम्मान में टीम के मैचों का आयोजन रांची में भी कराया जाए। रांची एम एस धोनी का होम टाउन है और इसी वजह से फैंस यहां पर मैच होते हुए देखना चाहते हैं। सीएसके फैन क्लब ने एक ट्वीट करके कहा,
डियर बीसीसीआई, अगर रांची में चेन्नई के मैच हों तो कैसा रहेगा ? अगर रांची में एम एस धोनी सीएसके की कप्तानी करते हैं तो फिर सभी फैंस के लिए ये एक अलग तरह का अनुभव होगा। कृप्या इसका प्रबंध कीजिए।
आपको बता दें कि एम एस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और टीम को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने लगातार बेहतर किया है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन खेला था और टीम को चैंपियन भी बनाया था। अब एक बार फिर वो नए सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं।