IND vs ZIM: चौथे टी20 में CSK के धाकड़ गेंदबाज का हुआ डेब्यू, 3 मैचों के बाद सपना हुआ पूरा

Picture Courtesy: X/@BCCI
Picture Courtesy: X/@BCCI

Tushar Deshpande Debut in 4the match: जिम्बाब्वे और भारत (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पिछले दो मैचों में जब गिल ने टॉस जीता था, तो उन्होंने बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन इस बार उनका मन टारगेट को चेज करने का है। वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग XI में एक बदलाव भी देखने को मिला। तुषार देशपांडे का टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू हुआ है। आवेश खान की जगह उन्हें प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया है।

तुषार देशपांडे का हुआ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

गौरतलब हो कि तुषार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत के स्क्वाड में चुना गया। हालांकि, सीरीज के पहले तीन मैचों में तुषार सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नजर आए थे, लेकिन चौथे मुकाबले में वह आवेश की जगह प्लेइंग XI में जगह बनाने में कामयाब रहे। वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले 115वें खिलाड़ी हैं। तुषार को उनकी पत्नी की मौजदूगी में अपनी डेब्यू कैप मिली, जो कि दोनों के लिए एक इमोशनल लम्हा रहा।

बता दें कि सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने जीत हासिल की थी। इसके बाद मेहमान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज के अगले दोनों मैचों को जीता और 1-2 की बढ़त हासिल की। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अब सीरीज में 1-3 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। दूसरी तरफ, मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर खुद को सीरीज में बनाए रखना चाहेगी।

चौथे टी20 मैच के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम

टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली मैधेवेरे, ब्रायन बेनेट, तदिवान्से मरुमानी, जॉनाथन कैंपबेल, डायोन मायर्स, क्लाइव मदांडे, रिचर्ड नगारवा, फराज अकरम, ब्लेसिंग मुजराबानी, तेंडाई चटारा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications