Sam Billings Brilliant Innings In Big Bash League : बिग बैश लीग के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई जबरदस्त मैच हमें देखने को मिले। शनिवार को खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स को सिडनी थंडर्स ने 18 रन से हरा दिया। सिडनी थंडर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। सिडनी के लिए सैम बिलिंग्स ने काफी जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिडनी थंडर की शुरुआत अच्छी रही। कैमरन बैनक्रोफ्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। कैमरन बैनक्रोफ्ट ने 16 गेंद पर 21 रन बनाए और वॉर्नर ने 15 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। इसके बाद जेसन सांघा ने भी 27 गेंद पर 33 रन बनाए। सैम बिलिंग्स ने 39 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
बेन डकेट की धुआंधार पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत तो उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सैम हार्पर सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद बेन डकेट ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंद पर 9 चौके की मदद से 67 रन बनाए। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल नहीं मिला। इसी वजह से टीम टार्गेट तक नहीं पहुंच पाई। धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वो 4 गेंद पर 1 चौके की मदद से 6 रन ही बना पाए। वेस एगर ने सिडनी थंडर की तरफ से काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। सिडनी थंडर की टीम इस जीत के साथ अब अंक तालिका में चौथे पायदान पर आ गई है। उन्होंने अभी तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में उन्हें हार मिली है।