एम एस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है और उनके इस फैसले के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने से टीम पर इसका असर पड़ा है और ये 20 प्रतिशत तक कमजोर हो गई है।
आईपीएल 2024 के आगाज से पहले एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे और इस बात के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एम एस धोनी के बाद वही कप्तान हो सकते हैं और अब इसकी पुष्टि भी हो गई है। ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2019 में सीएसके का हिस्सा बने थे और तबसे वो इस टीम के लिए खेल रहे हैं।
सीएसके की टीम 20 प्रतिशत तक खराब हो गई है - माइकल वॉन
ऋतुराज गायकवाड़ के सीएसके का कप्तान बनने के बाद माइकल वॉन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा,
अब एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं हैं। इससे टीम 20 प्रतिशत तक खराब हो गई है।
आपको बता दें कि आईपीएल के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में गायकवाड़ ने बताया कि उन्हें एम एस धोनी ने कब कप्तानी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि पिछले साल ही एम एस धोनी ने कप्तानी को लेकर संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा कि तैयार रहो, ताकि ये तुम्हारे लिए कोई सरप्राइज ना हो। जब हम कैंप में आए तो फिर उन्होंने मुझे प्रैक्टिस मैचों में इसका थोड़ा अभ्यास भी कराया