3 teams who can target James Anderson in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के रिटेंशन की फाइनल पिक्चर के बाद अब इस मेगा टी20 लीग के मेगा ऑक्शन को लेकर भी तस्वीर साफ होने लगी है। बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट से पर्दा हटा दिया है, जिसमें देश-विदेश के कुल 1574 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत ही खास होने जा रहा है, जिसमें कुछ बड़े सितारों ने भी आवेदन किया है।
एक तरफ इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपना नाम ही नहीं दिया तो वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना नाम रजिस्टर किया है। इसी साल रिटायरमेंट लेने वाले जेम्स एंडरसन का नाम हर किसी को हैरान कर रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं इस दिग्गज खिलाड़ी को कौन सी वो 3 टीमें होंगी टारगेट करना चाहेंगी।
3. दिल्ली कैपिटल्स
वर्ल्ड क्रिकेट की बेस्ट टी20 लीग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने इस बार रिटेन खिलाड़ियों में किसी बड़े स्टार को जगह नहीं ही दी है। ऐसे में उनके सामने मेगा ऑक्शन में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाने की चुनौती होगी। ऐसे में जेम्स एंडरसन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, जो गेंदबाजी के साथ-साथ मेंटर का रोल भी युवा तेज गेंदबाजों के लिए निभा सकते हैं।
2. पंजाब किंग्स
आईपीएल में अब तक खिताब से वंचित रही पंजाब किंग्स एक नए सिरे से टीम को तैयार करेगी। पंजाब ने सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ऐसे में मेगा ऑक्शन में वो कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करना चाहेगी, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भी दांव लगाने के बारे में सोचा जा सकता है। रिकी पोंटिंग टीम के कोच हैं और वो एंडरसन की काबिलियत को बहुत ही करीब से देख चुके हैं। ऐसे में इस इंग्लिश खिलाड़ी को पंजाब टारगेट कर सकती है।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स उन टीमों में से रही है, जिसने अक्सर ही अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ियों पर दांव खेला है। अब वो जेम्स एंडरसन को भी टारगेट कर सकती है। इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन को चेन्नई फ्रेंचाइजी उनके अनुभव को देखते हुए भी लेना चाहेगी। एंडरसन इस टीम के साथ ड्वेन ब्रावो की कमी को भी पूरा कर सकते हैं, जो गेंदबाजी कोच थे और अब केकेआर में शामिल हो गए हैं।