CSK Set to Retain MS Dhoni: आईपीएल के 18वें में इस बार रोमांच की हदें पार होने वाली हैं। दरअसल, IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा जिसमें कई बड़े खिलाड़ी इस बार पुरानी टीम का साथ छोड़ते हुए नजर आएंगे। फैंस इस बात को जानने को लेकर भी काफी उत्सुक हैं कि क्या एमएस धोनी आईपीएल के आगामी सीजन में खेलेंगे या नहीं। इस बीच धोनी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस जरूर खुशी से झूम उठेंगे।
सीएसके ने एमएस धोनी को रिटेन करने का बनाया प्लान
बता दें कि एमएस धोनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो अगले कुछ और वर्षों तक क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं। इसका मतबल साफ है कि वो अभी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। उनके इस फैसले से सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन भी काफी खुश हैं। क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब वह (धोनी) तैयार हैं, तो हमें और क्या चाहिए। हम खुश हैं।
वहीं, अब रिपोर्ट सामने आई है कि सीएसके धोनी को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करने वाली है। फ्रेंचाइजी उन्हें बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन करेगी। इस तरह धोनी को रिटेन करने के लिए सीएसके 4 करोड़ रूपये खर्च करेगी।
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले नियम बनाया है कि जिन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए पांच या उससे अधिक वर्ष हो गए हैं, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में रखा जाएगा। इससे कई फ्रेंचाइजी को काफी फायदा होने वाला है।
एमएस धोनी के अलावा इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है सीएसके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फ्रेंचाइजी के पहले रिटेंशन होंगे। वो पिछले कई सालों से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। वहीं, पिछले सीजन में टीम की अगुवाई करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ टीम के दूसरे रिटेंशन होंगे, जिनके लिए फ्रेंचाइजी को 14 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। वहीं, श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना तीसरे रिटेंशन होंगे और उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए फ्रेंचाइजी को 11 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च करनी होगी।पथिराना अपनी गेंदबाजी के जरिए टीम में अहम स्थान हासिल कर चुके हैं।