टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी है: ड्वेन ब्रावो

दुनिया भर की टी20 लीगों में धूम मचा चुके कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ी बात कही है। ब्रावो ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स जितनी अच्छी फ्रेंचाइजी और कोई नहीं है। गौरतलब है ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने राइट टू मैच के जरिए दोबारा टीम में बरकरार रखा है। ब्रावो दुनिया भर की कई टी20 लीगों में खेल चुके हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स, पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंडर्स, बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स जैसी टीमों की तरफ से ब्रावो खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने चेन्नई की फ्रेंचाइजी को सबसे बढ़िया बताया है। चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से बातचीत में ब्रावो ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि सीएसके सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी है। मैं 11वें सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं और अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा के साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं। इसके अलावा टीम के नए खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर भी मैं उत्साहित हूं जो कि अब चेन्नई सुपर किंग्स के परिवार का नया हिस्सा बनने जा रहे हैं। हरभजन सिंह और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी अब पीली जर्सी में दिखेंगे। ब्रावो ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने से मैं बहुत खुश हूं और काफी गौरवान्वित भी महसूस कर रहा हूं। चेन्नई के हमारे जितने भी फैंस उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं उनको मैं कहना चाहता हूं कि हम वापस आ गए हैं।

ड्वेन ब्रावो ने साल 2011 से 2015 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 706 रन बनाए और 79 विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी काफी अहमियत रखती है। काफी लोग इसका इंतजार कर रहे थे। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई की टीम सबसे सफलतम टीम है और बिना इसके आईपीएल में उतना मजा नहीं आता। गौरतलब है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही है। फिक्सिंग को लेकर टीम को 2016 और 2017 के लिए निलंबित कर दिया गया था।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications