एम एस धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन होगा, इसको लेकर टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रावो ने कहा है कि सीएसके का अगला कप्तान कौन होगा ये चीज एम एस धोनी के दिमाग में है और उन्हें इसके बारे में पता है।
एम एस धोनी आईपीएल के आगाज से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। अभी तक टीम को वो 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं। इसके अलावा टीम ने कई बार सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय किया है। ऐसे में सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि जब धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे तो टीम का कप्तान कौन होगा। ड्वेन ब्रावो ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
एबीपी न्यूज से बातचीत में ड्वेन ब्रावो ने कहा,
मुझे पता है कि कुछ टाइम से ये चीज उनके दिमाग में है। हम सबको एक ना एक दिन संन्यास लेना ही होगा। बस समय की बात है। जब धोनी संन्यास लेंगे तब देखना होगा कि सुरेश रैना को कप्तानी मिलती है या फिर किसी युवा प्लेयर को कप्तान बनाया जाता है।
आकाश चोपड़ा ने भी एम एस धोनी को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया
इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अधूरी हो जाएगी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने ये बात कही। उन्होंने कहा,
अगर एक कप्तान और प्लेयर के तौर पर धोनी वहां नहीं रहते हैं तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अधूरी रह जाएगी। इस टीम के साथ ये एक समस्या रहेगी। कभी ना कभी उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा, तब चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगेगा भले ही वो आधी टीम ना रह जाएं। क्योंकि जिस हिसाब से धोनी टीम को मैनेज करते हैं वैसा कोई नहीं कर सकता है।
आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि एमएस धोनी संन्यास के बाद किसी ना किसी तरह से सीएसके के साथ जुड़े रह सकते हैं। वो टीम के लिए एक गाइड के तौर पर काम करेंगे।
मुझे ऐसा लगता है कि जो भी सीएसके का अगला कप्तान बनेगा उसे एम एस धोनी काफी गाइड करेंगे। क्योंकि धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की जोड़ी स्वर्ग में ही बनी हुई है। अगर वो कप्तान के तौर पर नहीं तो फिर ब्रांड एंबेसेडर या फिर मेंटर के तौर पर वहां रहेंगे। वो चेन्नई सुपर किंग्स के डगआउट में रहेंगे और उन्हें धोनी की जरुरत भी पड़ेगी।