बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ बिताए अपने दिनों को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रैना ने सीएसके फ्रेंचाइजी की काफी तारीफ की है और कहा कि सीएसके की टीम में बिल्कुल फैमिली वाला माहौल रहता है। रैना के मुताबिक सीएसके एक बच्चे की तरह उन्हें प्यार करती है।
सुरेश रैना की अगर बात करें तो वो कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे। सिर्फ दो सीजन के अलावा जितने साल भी उन्होंने खेला वो सीएसके का हिस्सा रहे। रैना को आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और इस खिलाड़ी ने लीग में कई बेहतरीन पारियां खेली और साथ ही फील्डिंग में भी अपना एक अलग स्तर बनाया। रैना के करियर की बात की जाये, तो वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। उनके नाम 205 मैचों में 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक भी निकले।
सीएसके में बच्चों की तरह प्लेयर्स को प्यार किया जाता है - सुरेश रैना
जियो सिनेमा डिजिटल पर बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
आप हमेशा सीएसके के लिए कुछ स्पेशल फील करते हैं। आपको बच्चों की तरह वहां पर प्यार किया जाता है।
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने में अपना अहम योगदान दिया। कप्तान एम एस धोनी के साथ वो हर सीजन टीम का अहम हिस्सा होते थे। उन्होंने कई मुकाबले अपनी ताबड़तोड़ पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को जिताए और यही वजह है कि आज भी रैना की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और लोग उन्हें काफी प्यार करते हैं।