CSK retained players for IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें कैप्ड खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है। वहीं अनकैप्ड प्लेयर के रूप में एमएस धोनी को रखा गया है। सीएसके ने न्यूजीलैंड के किसी भी प्लेयर को बरकरार नहीं रखा, वहीं प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी रिलीज कर दिया गया है, जिन्हें पिछले मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा गया था।
रुतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को मिली बराबर कीमत
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बराबर की राशि दी है। इन दोनों खिलाड़ियों को 18-18 करोड़ में रिटेन किया गया है। वहीं 13 करोड़ की कीमत में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को अपने साथ बरकरार रखा है। टीम ने शिवम दुबे को भी चुना है और उन्हें 12 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में उम्मीद के मुताबिक पूर्व कप्तान एमएस धोनी को रखा गया है। नए नियम के अनुसार, धोनी ने पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है और इसी वजह से वह अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं और सीएसके ने उन्हें सिर्फ 4 करोड़ में रिटेन कर लिया।
पांच बार की चैंपियन टीम द्वारा रिलीज किए गए प्रमुख खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमें दीपक चाहर, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर जैसे भारतीय खिलाड़ियों का नाम है। वहीं विदेश खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, रचीन रविंद्र और डैरिल मिचेल के साथ-साथ श्रीलंका के महीश तीक्षणा को भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि, चेन्नई की टीम मेगा ऑक्शन के दौरान अपने कुछ खिलाड़ियों को वापस भी खरीदना चाहेगी। इसके लिए सीएसके के पास आरटीएम का भी विकल्प रहेगा।
CSK द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचीन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली