इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा। दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन से आईपीएल में वापसी कर रही है। टीम के कोर खिलाड़ी लगभग वही हैं जो कि अभी तक चेन्नई के लिए खेलते आए हैं। चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया था, जबकि ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी टीम का हिस्सा हैं। जबकि आईपीएल में चेन्नई की तरफ से शतक लगा चुके मुरली विजय भी टीम में हैं। टीम के पास इमरान ताहिर और हरभजन सिंह के रूप में दो दिग्गज स्पिन गेंदबाज भी हैं, जबकि मार्क वुड और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज भी हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल सैंटनर के चोटिल होने से सीएसके को तगड़ा झटका लगा है क्य़ोंकि बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे थे।