IPL के लिए चेन्नई सुपर किंग्स अगले हफ्ते पहुंचेगी यूएई

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण के मुकाबलों के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 19 सितंबर से बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे में सभी टीमों ने अभी से अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं आईपीएल की दिग्गज टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सबसे पहले यूएई जाने का फैसला किया है और इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से उन्हें इजाजत भी मिल गई है। बीसीसीआई ने सभी टीमों को 10 अगस्त के बाद यूएई जाने की इजाजत दे दी है।

चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहली टीम होगी जो यूएई पहुंचेगी। सीएसके टीम मैनेजमेंट ने जल्द ही कैंप लगाने का फैसला किया है क्योंकि उनके ज्यादातर प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं। ऐसे में वो अच्छी तरह से वॉर्म अप करना चाहते हैं।

इस साल आईपीएल की जब शुरूआत हुई थी तब भी सीएसके का कैंप सबसे पहले लगा था। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 14-15 अगस्त के बीच दुबई पहुंच सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है

जब कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा था तब सीएसके की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर थी। उन्होंने सात में से पांच मुकाबले जीते थे और केवल दिल्ली कैपिटल्स से पीछे थे। यही वजह है कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का ख़िताब तीन बार जीता है।

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। अब आईपीएल के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होंगे। इससे पहले ये खबरें आई थीं कि चेन्नई सुपर किंग्स का कैंप चेपॉक स्टेडियम में लगने वाला है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उन्होंने यूएई में ही ट्रेनिंग कैंप लगाने का फैसला किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी जल्द ही अपना ट्रेनिंग कैंप यूएई में लगाना चाहती है। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने भी बताया कि इसी तारीख तक वो भी दुबई पहुंचना चाहते हैं। अब देखना है कि बाकी टीमें कब तक दुबई के लिए रवाना होती हैं।

Quick Links