आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (GT) की जीत का सिलसिला जारी है और टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। गुजरात की जीत के बावजूद आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) चर्चा का केंद्र रहे। गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी के सामने चेन्नई सुपर किंग्स 133/5 का ही स्कोर बना पाई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने रिद्धिमान साहा के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पांच गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो को बाहर करते हुए पथिराना को मौका दिया और उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया। हालाँकि कम स्कोर के कारण उनकी अच्छी गेंदबाजी टीम की हार को नहीं टाल पाई। युवा तेज गेंदबाज ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।
गुजरात टाइटंस की एक और जीत और मथीशा पथिराना को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, जिनमें से कुछ को हमने अपने इस आर्टिकल में शामिल किया है।
(मथीशा पथिराना मैच आईपीएल खेलने पहले श्रीलंकाई अनकैप्ड खिलाड़ी बने।)
(आरआर डगआउट से संन्यास से वापस आकर सीएसके में आ गए माली? अरे नहीं, यह मथीशा पथिराना है। टाइटन्स के लिए अपने पहले सीज़न में 10वीं जीत दर्ज की।)
(अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर विकेट, मथीशा पथिराना भविष्य है)
(मथीशा पथिराना ने आईपीएल में शानदार डेब्यू किया। ट्विटर पर लोग उन्हें बेबी मलिंगा बुला रहे)
(जूनियर मलिंगा, आईपीएल में स्वागत है मथीशा पथिराना)
(शानदार जीत के लिए बधाई जीटी)