चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2023 (IPL) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही पिछले सीजन सीएसके का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन आगामी सीजन टीम जरूर बेहतरीन तरीके से वापसी करेगी।
चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। रविंद्र जडेजा को पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था। टीम को लगातार कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जडेजा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह एम एस धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया था।
ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के वापसी की जताई उम्मीद
ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम के वापसी की उम्मीद जताई है। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा,
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2023 आईपीएल सीजन की तैयारी कर रही है। ऑक्शन होने के बाद खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप लगेगा। 2022 के सीजन में टीम को इंजरी की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। एक टी20 मैच का फैसला उस दिन प्लेयर्स के किए गए परफॉर्मेंस पर डिपेंड करता है। इस सीजन हम जोरदार तरीके से वापसी करेंगे।
आपको बता दें कि इस बार के मिनी ऑक्शन से पहले सीएसके ने कुल आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें दिग्गज ड्वेन ब्रावो का नाम भी शामिल है। ब्रावो लम्बे समय से फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा को भी रिलीज किया है, जो कुछ समय पहले ही संन्यास ले चुके हैं। चेन्नई के स्क्वाड में अभी दो विदेशी खिलाड़ियों की भी जगह खाली है। टीम ने ब्रावो के अलावा तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को भी रिलीज कर दिया है। अब ऑक्शन में बचे हुए प्लेयर्स का चयन किया जाएगा।