IPL 2020: आशीष नेहरा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दिया बयान

चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के आईपीएल प्लेऑफ़ से बाहर होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का भी बयान चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आया है। आशीष नेहरा को लगता है कि अगले साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में बड़े परिवर्तन नहीं किये जाएंगे। इस सीजन तीन बार की चैम्पियन को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।

आशीष नेहरा ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता अगले साल फेरबदल होगा। 30-35 साल उम्र ज्यादा नहीं है। मैंने 39 साल की उम्र तक आईपीएल खेला। और अगर मेरे शरीर के साथ, एक तेज गेंदबाज के रूप में, मैं 39 साल की उम्र में खेल सकता हूं, तो वे अधिक समय तक खेल सकते हैं। हो सकता है कि शेन वॉटसन। हमें अब भी उम्मीद है कि वह अगले साल वहां होंगे। लेकिन इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि वे इसे बहुत अधिक फेरबदल करेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी के लिए आशीष नेहरा का बयान

आशीष नेहरा ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा कि एमएस धोनी जानते हैं कि इसे अपने स्ट्राइड में कैसे लिया जाता है। हम एक ऐसे आदमी के बारे में बात कर रहे हैं, जो मानसिक रूप से मजबूत है। मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। हर बार, आप इसे क्वालीफाई नहीं कर पाते, तो हर्ट करता है। उम्मीद है कि हम एमएस धोनी को फिर से देखेंगे हैं और उसी पुरानी सीएसके को देखेंगे।

धोनी-सैंटनर
धोनी-सैंटनर

गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस को हराकर धमाकेदार शुरुआत की टी लेकिन बाद में उसी मुंबई ने उन्हें दस विकेट से हराया। इसके अलावा भी कई टीमों ने चेन्नई को लगातार हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी भी इस बार टीम को नहीं बचा पाई। सुरेश रैना और हरभजन की कमी उन्हें काफी खली होगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma