MS Dhoni Retention Update : आईपीएल 2025 को लेकर फैंस के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को रिटेन किया जाएगा या नहीं। एम एस धोनी को लेकर पिछले कई सीजन से संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्होंने अभी तक अपने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एम एस धोनी के रिटेंशन को लेकर भी अहम अपडेट सामने आया है।
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बीसीसीआई ने अभी तक रिटेंशन के नियमों का ऐलान नहीं किया है। खबरों के मुताबिक सितंबर के आखिर तक रिटेंशन नियमों का ऐलान हो सकता है। बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में भी नियमों का ऐलान कर सकती है। लेकिन आईपीएल ऑफिशियल्स का मानना है कि अभी भी कम से कम 10 दिन या दो हफ्ते रिटेंशन के नियमों के ऐलान में लग सकते हैं।
एम एस धोनी को CSK फ्रेंचाइजी हर-हाल में करेगी रिटेन - रिपोर्ट
वहीं क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एम एस धोनी को रिटेन कर सकती है। खबरों के मुताबिक अगर एम एस धोनी अगला सीजन खेलने का फैसला करते हैं तो फिर सीएसके उन्हें रिटेन करेगी, भले ही आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ दो ही रिटेंशन की अनुमति क्यों ना मिले। सीएसके के अधिकारियों ने कहा कि अगर धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलते हैं तो फिर वो उनके एक निश्चित तौर पर रिटेंशन होंगे। भले ही बीसीसीआई सिर्फ दो ही खिलाड़ियों के रिटेंशन का नियम क्यों ना लागू कर दे। इसके अलावा बीसीसीआई कुछ रिटायर्ड प्लेयर्स को अनकैप्ड कैटेगरी में डालने के सुझाव पर भी विचार कर रही है।
आपको बता दें कि आईपीएल रिटेंशन को लेकर इस वक्त कई सारी फ्रेंचाइजी के बीच आपसी सहमति नहीं है। जब मुंबई में आईपीएल को लेकर बैठक हुई थी तो उस दौरान अलग-अलग सुझाव सामने आए थे। कुछ टीमें ऐसी थीं जो ज्यादा से ज्यादा रिटेंशन के पक्ष में थीं। हालांकि कुछ टीम ऐसी थीं जो केवल कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती थीं। इसी वजह से अभी तक मामला अटका हुआ है।