CSK Star Ayush Mhatre Flop Show in England: घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले आयुष म्हात्रे ने काफी प्रभावित किया था। उन्होंने कुछ ही मैचों में सभी का दिल जीत लिया था और इस युवा खिलाड़ी को सीएसके का फ्यूचर बताया जा रहा है। हालांकि, म्हात्रे का हालिया बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी निराश करने वाला है, जो भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए आया है। इस समय अंडर-19 टीम इंग्लैंड में है, जहां दोनों के बीच यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में कप्तानी कर रहे म्हात्रे बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे और 4 पारियों में सिर्फ 27 रन ही जोड़ पाए।
एक बार फिर फ्लॉप हुए आयुष म्हात्रे
वॉर्सेस्टर में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी यूथ वनडे में भी आयुष म्हात्रे कुछ खास नहीं कर पाए और सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए। म्हात्रे ने 8 गेंदों में का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाया और फिर मैथ्यू फिरबैंक की गेंद पर सेबेस्टियन मोर्गन को कैच दे बैठे। इस तरह इंग्लैंड में म्हात्रे का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। इससे पहले खेली गई 3 पारियों में उन्होंने क्रमशः 21, 0 और 5 का स्कोर बनाया था।
म्हात्रे का खराब फॉर्म जरूर चिंता का विषय है और अब उनका प्रयास यूथ टेस्ट सीरीज में अच्छा करने का होगा, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई सीरीज से होनी है। यूथ टेस्ट सीरीज में भारत की युवा टीम को दो मैच खेलने हैं।
IPL 2025 में आयुष म्हात्रे ने CSK के लिए किया था जोरदार प्रदर्शन
मुंबई के आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के बीच इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था और फिर उन्हें डेब्यू का मौका भी दिया। म्हात्रे ने भी मिले मौकों को बखूबी भुनाया और कई शानदार पारियां खेली। एक मैच में उनके पास शतक का भी मौका था लेकिन वह चूक गए थे। युवा बल्लेबाज ने 7 पारियों में 34.28 की औसत और लगभग 189 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए थे। अब देखना होगा कि उन्हें अगले सीजन से पहले रिटेन किया जाएगा या नहीं।