चेन्नई सुपरकिंग्स को कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद एक और झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे युवा तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण दो हफ्तों के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टी की। फ्लेमिंग में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "दीपक को पहले भी हैमस्ट्रिंग इंजरी रही। अब वो दो हफ्तों तक नहीं खेल पाएंगे और टीम के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।" दीपक चाहर को कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के दौरान अपना तीसरा ओवर डालते समय थोडी तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद वो मैदान से चले गए थे। दीपक चाहर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस सीजन में सभी 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 23.17 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए। चहर ने अपने प्रदर्शऩ से सबको काफी प्रभावित किया, लेकिन अब टीम को कमी निश्चित ही खलने वाली है। चेन्नई की टीम इस साल अपने खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मिचेल सैंटनर चोट के चलते बाहर हो गए थे। उसके बाद पहले मैच के बाद केदार जाधव भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सुरेश रैना चोट के कारण एक मैच को मिस कर चुके हैं और यहां तक कि टीम के कप्तान एमएस धोनी की कमर में कुछ तकलीफ है। अब टीम के तेज गेंदबाज के बाहर होने से सीएसके को काफी फर्क पड़ेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से हराया था और चेन्नई की टीम की यह 7 मैचों में दूसरी हार थी, लेकिन अभी भी वो अंक तालिका में पहले नंबर पर ही है। सीएसके का अगला मैच 30 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पुणे में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होगा। यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा।