County Select XI (CSXI) और India (IND) के बीच 20 जुलाई से तीन दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।
India को अगस्त में England के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इससे पहले टीम को यह तीन दिवसीय अभ्यास मैच मिला है, जोकि टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। हालांकि टीम के मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह केएल राहुल कीपिंग की जिम्मदारी संभालेंगे। दूसरी तरफ CSXI में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं और उनके पास काफी अच्छा मौका होने वाला है।
County Select XI और India की वॉर्म-अप मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
CSXI
जेम्स ब्रेसे, जेक लिबी, हासिब हमीद, विल रोड्स, जैक चैपल, क्रेग माइल्स, ईथान बांबर, जैक कार्सन, रॉबर्ट येट्स, लियाम पैटरसन-वाइट और रेहान अहमद।
मैच डिटेल
मैच - County Selected XI vs India, वॉर्म अप मैच
तारीख - 20 जुलाई 2021, 3:30 PM IST
स्थान - रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
पिच रिपोर्ट
चेस्टर-ले-स्ट्रीट में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। इसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलने की संभावना है। दोनों टीमों के लिए पहले बल्लेबाजी का विकल्प सही साबित हो सकता है।
Dream11 Fantasy Suggestions (CSXI vs IND)
Fantasy Suggestion #1: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, हासिब हमीद, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, विल रोड्स, जसप्रीत बुमराह, क्रेग माइल्स और ईथान बांबर।
कप्तान - विराट कोहली, उपकप्तान - रविंद्र जडेजा
Fantasy Suggestion #1: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, जेक लिबी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, विल रोड्स, मोहम्मद शमी, क्रेग माइल्स और ईथान बांबर।
कप्तान - रोहित शर्मा, उपकप्तान - रविचंद्रन अश्विन