कुलदीप यादव टीम इंडिया के उभरते हुए फिरकी गेंदबाज़ हैं। सीमित ओवर के खेल में उनका प्रदर्शन शानदार है। क़रीब 1 साल पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ धर्मशाला में डेब्यू किया था। मध्य के ओवर में वो विकेट निकालने में माहिर हैं। मौजूदा इंग्लैंड का दौरा कुलदीप के लिए बेहद अहम है क्योंकि उनके खेल के आधार पर चयनकर्ता ये विचार करेंगे कि उनको अगले साल वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करना है या नहीं। युज़वेंद्र चहल युज़वेंद्र चहल टीम इंडिया के अहम फिरकी गेंदबाज़ हैं और वो मिडिल ओवर में विकेट निकाल कर विपक्षी टीम की लय को बिगाड़ देते हैं। उनकी गेंद की स्पीड में विविधता साफ़ देखी जा सकती है। कुलदीप की तरह ही चहल की भी टीम इंडिया में काफ़ी अहमियत है और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं। लेखक- शंकर नारायण अनुवादक- शारिक़ुल होदा