आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में पाकिस्तान मौजूदा वक़्त में नंबर-1 टीम है
Advertisement
साल 2009 की विश्व टी-20 चैंपियन और टी-20 प्रारूप में मौजूदा नंबर 1 पाकिस्तान को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में देखना सबसे रोमांचक पक्षों में से एक है। हसन अली और शदाब खान जैसे युवा प्रतिभाओं के साथ ही मोहम्मद अमीर की वापसी पाकिस्तान को एक मजबूत टीम को तौर पर पेश करती है।
हालांकि यह चिंता का विषय है कि कुछ राजनीतिक कारणों के चलते दुनिया के सबसे प्रमुख टी-20 लीग आईपीएल में ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित हैं। इसकी उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले वक्त में इंडियन प्रीमियर लीग में जरूर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। आइए एक नजर आईपीएल की मौजूदा प्लेइंग इलेवन पर डालते हैं जो इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती है।
ओपनर
#1 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर एक ऐसे बल्लेबाज के तौर देखे जाते हैं जो गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस करने में माहिर हैं। अपनी शानदार और तेज बल्लेबाजी के कारण डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी अहम खिलाड़ी हैं। डेविड वार्नर सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम को शानदार शुरुआत देने में माहिर हैं।
आईपीएल करियर में डेविड वार्नर ने 142.13 की स्ट्राइक रेट और 40.54 के औसत से 4010 रन बनाए हैं। वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले चार संस्करणों में सबसे अधिक रन बनाए हैं। वह मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं।
# 2 रोहित शर्मा
Advertisement
अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान कायम करने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस टीम में दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा टीम को मजबूत शुरुआत देने में कामयाब रहते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल कैरियर में 4,207 रन बनाए हैं। जिसमें उनकी औसत 32.61 और स्ट्राइक रेट 130.89 की रही है।