विश्व नंबर एक पाकिस्तान टी20 टीम को हरा सकती है ये मौजूदा IPL इलेवन

मध्यक्रम

#3 विराट कोहली

मध्यक्रम में बल्लेबाज के तौर पर वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली हर किसी की पहली पसंद होंगे। भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली के आगे अच्छे से अच्छा गेंदबाज भी फीका पड़ जाता है। विराट कोहली ने साल 2106 के आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप भी जीती थी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 973 बनाए थे। इन रनों की बनाने के दौरान उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतकों भी लगा डाले। विराट कोहली का नाम बेहतरीन टी-20 खिलाड़ियों में भी शुमार है।

#4 सुरेश रैना

इंडियन प्रीमियर लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर सुरेश रैना का नाम सबसे आगे आता है। सुरेश रैना के बिना आईपीएल इलेवन की कल्पना करना असंभव है। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 4540 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 139.09 और औसत 34.13 रही है। बल्लेबाजी के अलावा मैदान पर फील्डर के तौर पर भी रैना टीम के लिए काफी खास खिलाड़ी के तौर पर भूमिका रखते हैं। वहीं गेंदबाजी में भी रैना टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं। गेंदबाजी के दौरान रैना काफी बार किफायती साबित हुए हैं। रैना की मौजूदगी मध्य क्रम के स्थिरता प्रदान करती है।

# 5 एबी डीविलियर्स

आरसीबी के सुपरमैन और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स अपने आगे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम एबी डीविलियर्स टी20 क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। आईपीएल में भी एबी का शानदार रिकॉर्ड है।

Edited by Staff Editor