वर्तमान समय में दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर

#4 जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)

होल्डर वर्तमान समय में दुनिया के सबसे लंबे खिलाड़ियों में शामिल है। सीनियर खिलाड़ियों के वेस्टइंडीज बोर्ड से विवाद की वजह से होल्डर को काफी कम उम्र में टीम की कप्तानी मिल गयी थी। तब से वह इस जिम्मेदारी को काफी अच्छी तरह निभा रहे हैं। वर्तमान समय में वह दुनिया के चुनिंदा तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर है जो क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट फॉर्मेट खेल रहा है। वह निचले क्रम में आकर कई बार कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को हार से बचाते हैं। उनके नाम अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है वही एकदिवसीय क्रिकेट में क्रिकेट में होल्डर ने अभी तक 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। उनके पास हर वह कला है जो एक तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के पास होनी चाहिए। लंबे कद का यह तेज गेंदबाज गेंदबाज लगातार 140 की गति से गेंदबाजी कर सकता है और अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों को खासा परेशान करता है। टेस्ट मैच: 33, रन: 1449, बल्लेबाजी औसत: 30.18, सर्वोच्य स्कोर: 110, विकेट: 70, गेंदबाजी औसत: 32.50 वनडे मैच: 77, रन: 1229, बल्लेबाजी औसत: 26.71, सर्वोच्य स्कोर: 99*, विकेट 106 गेंदबाजी औसत: 31.28

Edited by Staff Editor