आयरलैंड का यह खिलाड़ी पिछले 12 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और आयरिश टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनकी बल्लेबाजी पर कभी किसी को शक नहीं हुआ। विश्वकप कप का सबसे तेज शतक इन्हीं के नाम दर्ज है जो 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। उस मैच में केविन ने जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्रेम स्वान जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। हाल ही में आयरलैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। उस मैच में केविन ने 158 रन बनाएं। इसके बावजूद उनकी टीम यह मैच 5 विकेट से हार गई। केविन की गेंदबाजी में भले ही दूसरे गेंदबाजों की तरह तेज नहीं है लेकिन वह अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं और लगातार विकेट भी झटकते हैं। फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड मैच: 42, रन: 1939, बल्लेबाजी औसत: 38.78, सर्वोच्य स्कोर: 171*, विकेट: 44, गेंदबाजी औसत: 28.43 वनडे मैच: 125, रन: 3126, बल्लेबाजी औसत: 31.57, सर्वोच्य स्कोर: 142, विकेट: 111, गेदबाजी औसत: 31.80