वर्तमान समय में दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर

#2 हार्दिक पांड्या (भारत)

हार्दिक वह खिलाड़ी जिसकी तलाश भारतीय क्रिकेट को पिछले कई सालों से थी। 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने कहा था कि वह भारतीय क्रिकेट का कैलिस बनना चाहते हैं और अभी तक वह सही रास्ते पर चल रहे हैं। पांड्या को अपने खेल पर पूरा भरोसा है। वह नंबर 4 हो या नंबर 7 दोनों जगह बल्लेबाजी कर स्स्कते हैं। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज के अंतिम मैच में पांड्या को पहली ओवर में 22 रन पड़े लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए अगले 3 ओवरों में 16 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। इससे साफ हो जाता है कि पांड्या हार मानने वाले खिलाड़ियों में से नहीं हैं। टेस्ट मैच: 7, रन: 368, बल्लेबाजी औसत: 36.8, सर्वोच्य स्कोर: 108, विकेट: 7, गेंदबाजी औसत 40.14 वनडे मैच 38, रन 628, बल्लेबाजी औसत: 29.9, सर्वोच्य स्कोर: 83, विकेट: 39, गेंदबाजी औसत: 40.14

App download animated image Get the free App now