Ad
इंग्लैंड के 25 वर्षीय क्रिकेटर का आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरा स्थान है। साल 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर में डेब्यू करने वाले रूट ने छठे नम्बर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 229 गेंदों में 73 रन बनाये थे। रूट ने अबतक 84 पारियों में 4005 रन बनाये हैं। रूट का स्ट्राइक रेट 55.06 और औसत 54.86 है। इसके साथ ही रूट के नाम 10 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं। रूट का उच्च स्कोर 254 है, जो उन्होंने अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा रूट इस कैलेंडर वर्ष में 1000 रन भी बनाये हैं।
Edited by Staff Editor