W,W,W,W,W..., तेज गेंदबाज का अद्भुत कारनामा, 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

curtis camphers, curtis camphers Record
कर्टिस कैम्फर ने 5 गेंदों में लिए 5 विकेट (Pc: X@cricketireland)

Curtis Campher 5 Wickets in Five Balls Record: मौजूदा समय में ज्यादातर फैंस इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं। इसी बीच आयरलैंड के ऑलराउंडर ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसा करनामा करके दिखाया है, जो पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल, हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं उनका नाम कर्टिस कैम्फर हैं। इंटर-प्रोविंशियल टी20 में आज हुए मुकाबले में नार्थ वेस्ट के खिलाफ खेलते हुए कैम्फर ने लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट चटाकर इतिहास रच दिया है। प्रोफेशनल क्रिकेट (मेंस) में कैम्फर ये अनोखा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज हैं।

Ad

कर्टिस कैम्फर ने लगातार 5 गेंदों में लिए 5 विकेट

इस मैच में मुन्स्टर रेड्स ने नार्थ-वेस्ट वारियर्स के सामने जीत के लिए 189 रनों का टारगेट रखा था। जिसका पीछा करते हुए नार्थ की टीम 13.3 ओवरों में 88 रनों पर ढेर हो गई। इसकी वजह कैम्फर का खतरनाक स्पेल रहा। कैम्पर ने अपने 2.3 ओवरों एक स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। सभी पांच विकेट कर्टिस कैम्फर के दूसरे और तीसरे ओवर में आए। जैरेड विल्सन उनका सबसे पहला शिकार बने। जिन्हें कैम्फर ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन लौटाया। इसके बाद कैम्फर ने अगली ही गेंद पर एक तेज इनस्विंगर से ग्राहम ह्यूम को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

नार्थ-वेस्ट की पारी का 14वां ओवर कैम्फर ने किया और वह हैट्रिक पर थे। कैम्फर ने आते ही कमाल कर दिया और एंडी मैकब्राइन को कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई और अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद कैम्फरने अगली गेंद पर रॉबी मिलर को अपना शिकार बनाया और तीसरी गेंद पर जोश विल्सन को बोल्ड किया। इस तरह कैम्फर ने लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट अपने नाम किए।

कैम्फरवही गेंदबाज हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। अब वह मेंस क्रिकेट में लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट हासिल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। महिला क्रिकेट में ये उपलब्धि जिम्बाब्वे की केलिस न्द्लोवु के नाम दर्ज है। उन्होंने 2024 में घरेलू मुकाबले में लगातार 5 गेंदों पर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications