वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड को कर्टली एंब्रोज़ ने लगाई फटकार

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ UAE दौरे पर रवाना होने से दो दिन पहले वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कोच फ़िल सिमंस को हटाए जाने से पूर्व कैरेबियाई तेज़ गेंदबाज़ कर्टली एंह्रोज़ बेहद नाराज़ हैं। एंब्रोज़ कैरेबियाई टीम के गेंदबाज़ी सलाहकार भी रह चुके हैं, उन्हें फ़िल सिमंस ने ही टीम से बाहर किया था। दाएं हाथ के इस पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ा है और कहा है कि अगर सिमंस को हटाना ही था तो पहले ये बाद में हटाया जा सकता था, UAE के दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले हटाना ग़लत था। ‘’सिमंस को हटाए जानी की टाइमिंग बेहद ग़लत थी, जिसकी वजह से कई खिलाड़ी जैसे काइरोन पोलार्ड और डैरेन सैमी जैसे खिलाड़ियों को आलोचना करने का मौक़ा मिल गया। अगर आप कोच से नाराज़ थे तो उन्हें पहले या बाद में हटाया जा सकता था, दौरे के दौरान या ठीक उससे पहले हटाना सही नहीं।“ : कर्टली एंब्रोज़ वेस्टइंडीज़ के लिए 1987 से 1999 के बीच 26 टेस्ट और 143 वनडे मैच खेलने वाले फ़िल सिमंस इससे पहले ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के कोच भी रह चुके हैं। 2004 में सिमंस ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कोच थे, लेकिन अगस्त 2005 में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने उनका अनुबंध ख़त्म कर दिया था। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम को इसी महीने की 23 तारीख़ से यूएई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सीमित ओवर और टेस्ट मैचो की सीरीज़ खेलनी है। इस दौरे पर वेस्टइंडीज़ को 3 टी20, 3 वनडे और 3 टेस्ट मैचो की सीरीज़ खेलना है। सिमंस के बाद कैरेबियाई टीम का ख़ाली हो चुका कोच पदभार कौन संभालेगा, इस पर वेस्टइंडीज़ क्रिकेट ने फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ख़बरों के मुताबिक़ इस दौड़ में पूर्व वेस्टइंडीज़ दिग्गज जिम्मी एडम्स और रिचर्ड पाइबस का नाम शामिल है। सिमंस की कोचिंग में वेस्टइंडीज़ के हाथो पिछले 14 टेस्ट मैच में सिर्फ़ एक जीत हासिल हुई है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को बर्ख़ास्त करने के पीछे की वजह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ का निराशाजन प्रदर्शन माना जा रहा है।