CWC 2023: श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट का डीएनए समझते हैं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने तारीफ में कही बड़ी बात 

India Cricket WCup
श्रेयस अय्यर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार शतक बनाया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का विजयरथ वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में जारी है। टीम इंडिया ने रविवार को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रनों से मात थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। वहीं नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 250 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जमकर तारीफ की है। आकाश ने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि वह वनडे फॉर्मेट का डीएनए समझते हैं।

अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की क्योंकि वह अपनी पारी में लगातार आक्रामक बने रहे। वह लगातार संजीदगी से शॉट खेलते रहे और कोई जल्दबाजी भी नहीं दिखाई। उन्होंने स्पिन के खिलाफ भागकर भी रन बनाये और बड़े शॉट भी खेले।'

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘जो भी नंबर 4 या 6 पर बल्लेबाजी करने आए उसे गेंद को हवा में मारने से संकोच नहीं करना चाहिए, अन्य बल्लेबाजों को यह जोखिम लगता है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को इसे रन बनाने के मौके के रूप में देखना चाहिए। श्रेयस वनडे क्रिकेट के डीएनए को अच्छी तरह समझते हैं।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में संघर्ष किया था। हालाँकि, पिछले कुछ मैचों से उन्होंने शानदार वापसी की है। उनका बल्ला अब वर्ल्ड कप में जमकर चल रहा है। वह लगातार भारतीय टीम के लिए उपयोगी पारियां खेल रहे हैं। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी बारी आने पर भी यह बल्लेबाज कमाल दिखायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now