दबाव से निपटने के लिए हरभजन सिंह ने दी भारतीय टीम को अहम सलाह, 2011 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों ने अपनाया था खास तरीका 

हरभजन सिंह 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे
हरभजन सिंह 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी भारत के पास है और ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पर खिताब जीतने का ज्यादा दबाव होगा। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम को क्रिकेट के जानकारों और पूर्व खिलाड़ियों द्वारा अलग-अलग सलाह भी दी जा रही हैं। इस बीच 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत की टीम का हिस्सा रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी भारतीय खिलाड़ियों को खास सलाह दी है।

2011 में मिली खिताबी जीत के बाद से, भारत का पिछले दो वर्ल्ड कप में सफर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर बाहर किया, जबकि 2019 में न्यूजीलैंड ने भारतीय चुनौती समाप्त की। हालाँकि, इस बार घर पर वर्ल्ड कप होने से टीम पर घरेलू फैंस का भी काफी दबाव रहेगा। आजकल फैंस खिलाड़ियों पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी दबाव बनाते हैं। इसी वजह से हरभजन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों को अगले दो महीने के लिए अपने फोन से दूर रहने की सलाह दी है।

हरभजन सिंह ने दबाव से निपटने के लिए गैरी कर्स्टन के खास नियम का किया खुलासा

बुधवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हरभजन सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप की जीत को याद किया और बताया कि किस तरह टीम ने न्यूजपेपर को नजरअंदाज करके मीडिया पक्ष के दबाव से निपटने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया,

वह समय (2011) अलग था। आप न्यूजपेपर न पढ़कर दबाव से बच सकते थे। हालाँकि, अब सोशल मीडिया का समय है। गैरी कर्स्टन ने एक नियम बनाया था और हमें न्यूजपेपर नहीं पढ़ने के लिए कहा था। यदि आप किसी विशेष दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आप देखेंगे कि लोग सोशल मीडिया पर क्या करेंगे। मैं खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दूंगा। अगले दो महीनों तक अपने फोन को न देखें।

Quick Links

App download animated image Get the free App now