पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की सीम के नियंत्रण को लेकर प्रशंसा की और उन्हें इस काम में मास्टर बताया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है। चैपल के मुताबिक मोहम्मद शमी काफी लम्बे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन अब भाग्य ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया है।
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने शुरूआती कुछ मैचों में बाहर बैठने के बावजूद 23 विकेट चटका लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
मोहम्मद शमी को भाग्य का साथ मिलना शुरू हो गया है - इयान चैपल
वाइड वर्ल्ड ऑफ़ स्पोर्ट्स से बात करते हुए चैपल ने कहा,
शमी लंबे समय से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। आपको कई मौकों पर किस्मत की जरूरत होती है। अचानक, भाग्य का साथ उनको मिलना शुरू हो गया। उन्होंने सेमीफाइनल में सात विकेट लिए, आपको भाग्य के बिना सात विकेट नहीं मिलते। इसलिए यह उनके पक्ष में थोड़ा सा बदलना शुरू हो गया है। लेकिन वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं और जब भी गेंदबाजी करते हैं, सीम सामने दिख रही होती है। वह सीम को नियंत्रित करने में मास्टर हैं।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद घातक गेंदबाजी की थी और किसी भी भारतीय द्वारा एक वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेटों के रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। उन्होंने 9.5 ओवर में सात विकेट लिए थे, जिसमें पांच टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शामिल थे। उन्होंने वर्ल्ड कप में चौथी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था, जो अभी तक उनके अलावा किसी ने नहीं किया। 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भी फैंस को शमी से कुछ ऐसी ही घातक गेंदबाजी की उम्मीद होगी।