आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के आखिरी लीग मैच में भारत ने बैंगलोर में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया और 9 मैचों में लगातार 9 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 410/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डच टीम 47.5 ओवर में 250 रन बनाकर आउट आउट हो गई।
भारत की तरफ से टॉप 5 बल्लेबाजों ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 128 और केएल राहुल ने 102 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके अलावा आज भारत की तरफ से 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की और सिर्फ दो शतक लगाने वाले खिलाड़ियों ने गेंद से हाथ नहीं आजमाया।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित ने शुभमन गिल के साथ 100 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 12वें ओवर में ही 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में शुभमन गिल 32 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेलकर आउट हुए।
रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 61 रन बनाये और इस वर्ल्ड कप में चौथी बार 50 का आंकड़ा पार किया। 18वें ओवर में 129 के स्कोर पर रोहित आउट हुए और टीम को दूसरा झटका लगा। विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 71 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 29वें ओवर में ही 200 के स्कोर तक पहुंचा दिया, लेकिन उसी ओवर में 200 के ही स्कोर पर कोहली 56 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गये।
यहाँ से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 400 के पार पहुंचाया। यह वर्ल्ड कप में चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। श्रेयस ने सिर्फ 84 गेंदों में अपना चौथा और वर्ल्ड कप का पहला शतक पूरा किया, वहीं केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों में अपना सातवाँ और वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगाया।
आखिरी ओवर में राहुल 64 गेंदों में 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर 408 के स्कोर पर आउट हुए, वहीं श्रेयस अय्यर 94 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव ने आखिरी गेंद पर 2 रन लिए। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, वहीं लोगन वैन बीक ने अपने 10 ओवर में 107 रन दे दिए।
बड़े लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स को दूसरे ही ओवर में 5 के स्कोर पर पहला झटका लगा और वेस्ली बरेसी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉलिन एकरमैन (32 गेंद 35) ने मैक्स ओ'डॉड (42 गेंद 30) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई, लेकिन 13वें ओवर में 66 के स्कोर पर एकरमैन और 16वें ओवर में 72 के स्कोर पर मैक्स आउट हो गये।
इसके बाद नीदरलैंड्स के 100 रन 24वें ओवर में पूरे हुए, लेकिन 25वें ओवर में 111 के स्कोर पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (30 गेंद 17) आउट हुए और उनका विकेट विराट कोहली ने लेकर फैन्स को खुश कर दिया। 32वें ओवर में 144 के स्कोर पर बास डी लीड (21 गेंद 12) के आउट होने से टीम को छठा झटका लगा।
सीब्रांड एंगलब्रेट ने 80 गेंदों में 45 रन बनाये, लेकिन 38वें ओवर में 172 के स्कोर पर वह भी आउट हो गये। इसके बाद 41वें ओवर में डच टीम के 200 रन पूरे हुए, लेकिन 43वें ओवर में 208 के स्कोर पर लोगन वैन बीक (15 गेंद 16) भी पवेलियन लौट गये। रुलोफ वैन डर मर्व ने 8 गेंदों में 16 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 44वें ओवर में 225 के स्कोर पर आउट हो गये। 47वें ओवर में 236 के स्कोर पर आर्यन दत्त भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।
तेजा निदामानुरु ने 39 गेंदों में 54 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 48वें ओवर में 250 के स्कोर पर रोहित शर्मा ने उन्हें आउट करके नीदरलैंड्स की पारी समाप्त की। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 एवं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
लीग स्टेज के खत्म होने के बाद अब 15 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई और 16 नवम्बर को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में होगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमों का सामना 19 नवम्बर को फाइनल में अहमदाबाद में होगा।