आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में आज लीग स्टेज का आखिरी और 45वां मैच अंकतालिका में टॉप पर मौजूद भारत और आखिरी स्थान पर काबिज नीदरलैंड्स के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसके पीछे किसी खास वजह का जिक्र नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोई विशेष कारण नहीं। चाहे हमने पहले बल्लेबाजी की हो या पहले गेंदबाजी, हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आज अच्छा खेलने का एक और मौका है। हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे बेहद खुश हूं। उन लोगों को सलाम जिन्होंने अलग-अलग समय पर प्रदर्शन किया।
वहीं नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी कहा कि वो भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। विकेट अच्छा लग रहा है और यह मैदान चेजिंग के मामले में अच्छा है। यह इस टूर्नामेंट में हमारे सामने सबसे बड़ा क्राउड होने जा रहा है। भारत जबरदस्त रहा है, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डॉड, वेस्ली बरेसी, सीब्रांड एंगलब्रेट, तेजा निदिमानुरु, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, लोगन वैन बीक, रुलोफ वैन डर मर्व, पॉल वैन मीकरेन, आर्यन दत्त
आपको बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक दो बार भिड़ंत हुई है। पहला मुकाबला 2003 में और दूसरा 2011 में खेले गया था और दोनों ही बार भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को मात दी।