भारतीय टीम (Indian Cricket Team) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वर्ल्ड कप में कमाल के फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया ने अब तक इस वर्ल्ड कप 5 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में विरोधियों को पटखनी देते हुए जीत हासिल की है। भारत के अच्छे प्रदर्शन के पीछे कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा हाथ है। वह खिलाड़ियों को शानदार तरीके से मैनेज कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में रोहित ने अपनी इस कामयाबी के पीछे के राज के बारे में भी बताया।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं कोशिश करता हूं कि मैं खुद को दूसरे खिलाड़ी की जगह पर रखकर यह सोचूं कि अब आगे क्या चाहिए होगा। जब खिलाड़ियों को मैनेज करने की बात आती है तो आपको हर खिलाड़ी को समझना होता है और उनकी जरूरतों को जानना होता है। आपको पता होना चाहिए कि उस एक खिलाड़ी को क्या पसंद है और क्या नहीं, क्योंकि टीम स्पोर्ट में यह एक या दो खिलाड़ी के बारे में बात नहीं होती, यह सबके बारे में होती है। जब आप वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को खेलने आते हैं तो हर खिलाड़ी का अपना एक रोल होता है जिसे उसे अच्छे से निभाना होता है’।
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘इसीलिए यह जरूरी है कि हर खिलाड़ी अच्छे मेंटल स्पेस में हो। मैं काफी लकी हूं कि मेरे पास काफी अच्छी टीम है। हमारा सपोर्ट स्टाफ काफी सपोर्टिंग है। मैंने फील्ड पर अपने अनुभव से सीखा है कि एक टीम को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए। हर खिलाड़ी को आजादी दी जानी चाहिए। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आप पर दवाब आ जाता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आपकी टीम एकजुट रहे। यहां जरूरी होता है कि हर कोई एक अच्छे जोन में रहे, फ्री होकर निडरता से खेले और बाहर क्या हो रहा है उसके बारे में नहीं सोचे।'