कप्तानी हमेशा किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बेहद ही खास जिम्मेदारी और सम्मान होता है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में कप्तानी को लेकर काफी स्पर्धा रहती है और ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हुए, जिन्हें अपने करियर में एक भी मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। इसका सबसे बड़ा उदाहरण युवराज सिंह (Yuvaraj Singh) हैं जिन्होंने कभी भी भारत की कप्तानी नहीं की। हालाँकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें यह मौका मिला और उन्होंने सफलता भी हासिल की।
बात की जाए वर्ल्ड कप में कप्तानी की, तो यह अवसर कुछ ही दिग्गजों को अभी तक मिला है। भारत ने अभी तक 50 ओवर के फॉर्मेट में 12 वर्ल्ड कप संस्करण खेले हैं और इस दौरान सात खिलाड़ियों ने कप्तानी का मौका हासिल किया। वहीं 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी इवेंट में यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिली है, जो भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले आठवें कप्तान होंगे।
अभी तक वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा संस्करण में कप्तानी की उपलब्धि मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम दर्ज है। श्रीनिवास वेंकटराघवन, कपिल देव और एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप के दो-दो संस्करण में कप्तानी की है।
आप में से काफी लोगों के मन में उत्सुकता होगी उन कप्तानों के नामों को जानने की, जिन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप के संस्करण में भारत का नेतृत्व किया है। इसी वजह से हम अपने इस आर्टिकल में उस लिस्ट का खुलासा करने जा रहे हैं :
वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले कप्तान
1975 वर्ल्ड कप - श्रीनिवास वेंकटराघवन (प्रदर्शन - ग्रुप स्टेज से बाहर)
1979 वर्ल्ड कप - श्रीनिवास वेंकटराघवन (प्रदर्शन - ग्रुप स्टेज से बाहर)
1983 वर्ल्ड कप - कपिल देव (प्रदर्शन - विजेता)
1987 वर्ल्ड कप - कपिल देव (प्रदर्शन - सेमीफाइनल में हारकर बाहर)
1992 वर्ल्ड कप - मोहम्मज अज़हरुद्दीन (प्रदर्शन - ग्रुप स्टेज से बाहर)
1996 वर्ल्ड कप - मोहम्मज अज़हरुद्दीन (प्रदर्शन - सेमीफाइनल में हार)
1999 वर्ल्ड कप - मोहम्मज अज़हरुद्दीन (प्रदर्शन - सुपर सिक्स से बाहर)
2003 वर्ल्ड कप - सौरव गांगुली (प्रदर्शन - उपविजेता)
2007 वर्ल्ड कप - राहुल द्रविड़ (प्रदर्शन - ग्रुप स्टेज से बाहर)
2011 वर्ल्ड कप - एमएस धोनी (प्रदर्शन - विजेता)
2015 वर्ल्ड कप - एमएस धोनी (प्रदर्शन - सेमीफाइनल में हार)
2019 वर्ल्ड कप - विराट कोहली (प्रदर्शन - सेमीफाइनल में हार)
2023 वर्ल्ड कप - रोहित शर्मा